दुबई में आईपीएल के 45वे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स होने जा रहे है आमने सामने। अब आईपीएल एक ऐसी स्थिति पर आ गया है जहाँ अब हर मुकाबले पर दर्शकों की कड़ी नज़र होंगी ।
कोलकाता नाईट राइडर्स - 11 मुकाबलों में से 5 में जीत हासिल करके कोलकाता नाइट राइडर्स फिलाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर है । उनके लिये अच्छी बात यह है की दूसरे चरण में उन्होंने 4 में से 3 मुकाबले जीते है । लगभग सभी खिलाड़ी फॉर्म में नज़र आ रहे है पर कप्तान इयोन मॉर्गन का फॉर्म उनके लिए चिंता का विषय रहेगी ।
पंजाब किंग्स - नाम बदलने पर भी ईनकी किस्मत नहीं बदली है और 11 में से केवल चार मुकाबले जीतकर अंक तालिका में यह छठे पायदान पर है । लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल छोड़ उनका कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नही है और उनके लिए एक बुरी ख़बर यह भी है कि क्रिस गेल इस सीजन के आगे के मुकाबलों में नही खेल पायेंगे। पिछला मुकाबला चोट के कारण नहीं खेल पाने वाले मयंक अग्रवाल की वापसी की उम्मीद है। एक अच्छी बात उनके लिए यह भी है कि उनके गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे है ।
खिलाड़ी जिन पर सबकी नजरें होंगी
वेंकटेश अय्यर - पहले दो मुकाबलों में अपने बल्ले का जौहर दिखाने के बाद पिछले मुकाबले में इन्होंने गेंदबाजी में भी अपना दमखम दिखाया। कोलकाता नाइट राइडर्स को इनसे बल्लेबाजी में एक ताबड़तोड़ शुरुआत के साथ अच्छी गेंदबाज़ी की भी उम्मीद रहेगी।
राहुल त्रिपाठी - दायें हाथ का यह आक्रमक बल्लेबाज़ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ रहा है। इन्होंने इस सीजन में 35 की औसत और 144.5 की स्ट्राइक रेट से 315 रन बनाए है।
लौकी फर्गुसन - न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज़ ने 2021 आईपीएल में अपनी छाप छोड़ दी है । यह अब तक चार मुकाबलों में 13.43 की औसत और 6.71 की इकोनॉमी रेट से 7 विकेट चटका चुके है। इस सीजन के दो सबसे तेज़ गेंद भी इन्होंने डाली है।
लोकेश राहुल - पिछले कुछ सालों से यह निर्विवाद रूप से आईपीएल में भारत का श्रेष्ठतम बल्लेबाज़ रहा है । इस सीजन भी इन्होंने अब तक के 10 मुकाबलों में 52.75 की औसत और 132.29 की स्ट्राइक रेट से 422 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने की तालिका में तीसरे स्थान पर है। पिछली दो पारियों में अपनी काबिलियत की हिसाब से प्रदर्शन नहीं करने के बाद इनसे आज एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी ।
मयंक अग्रवाल - इन्होंने इस सीजन में लोकेश राहुल का अच्छा साथ दिया है । अब तक की 9 पारियों में इन्होंने 41.5 की औसत और 142.49 की स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए है। पिछला मुक़ाबला नहीं खेलने के बाद पंजाब किंग्स को इनसे आज बहुत उम्मीदें है ।
अर्शदीप सिंह - बायें हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने इस साल बल्लेबाज़ों को काफ़ी छकाया है और 9 मुकाबलों में 17.92 की औसत से 13 विकेट चटका चुके है ।
मैदान की जानकारी :
यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। पिछ्ले मुकाबले की तुलना में आज ज्यादा रन बनने की आशा है। टॉस जीत कर टीमें पहले गेंदबाज़ी करना चाहेंगी।
आमने सामने :
अब तक इन दो दलों के बीच खेले गये 28 मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19 और पंजाब किंग्स ने 9 में जीत हासिल की है। इस सत्र में खेले गए पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 विकेट और 20 गेंदों से जीत हासिल की थी ।
संभावित एकादश :
कोलकाता नाइट राइडर्स :
शुभमन गिल
वेंकटेश अय्यर
राहुल त्रिपाठी
इयोन मॉर्गन (कप्तान)
नीतिश राणा
दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर)
सुनील नरेन
टीम साउथी
लौकी फर्गुसन
संदीप वारियर
वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स :
लोकेश राहुल (कप्तान और विकेट कीपर)
मयंक अग्रवाल
एडेन मार्क्रम
निकोलस पूरन
दीपक हुडा
फेबियन एलन
हरप्रीत बरार
नाथन एलिस
मोहम्मद शमी
रवि बिश्नोई
अर्शदीप सिंह
ड्रीम XI दल: