अपने समूह में भारत दो मुकाबलों में चार अंक लेकर शीर्ष पर काबिज़ है जबकि दक्षिण अफ्रीका के इतने ही मुकाबलों में तीन अंक है। यह मुकाबला जीतने की सूरत में जहां एक ओर भारत सेमीफाइनल में एक कदम रख देगा वही दक्षिण अफ्रीका भी जीत की स्तिथि में सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार बन जायेगा।
एक सरसरी निगाह
भारत: पाकिस्तान तथा नीदरलैंड्स के विरुद्ध मिली जीतों के बाद यह खेमा इस मुकाबले को जीतकर अपने अभियान को नई ऊंचाइयां देना चाहेगा।
इस दल के एकादश में कोई बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है। सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल अपनी खराब लय से उबारना चाहेंगे जबकि भारतीय सलामी जोड़ी पावरप्ले का भरपूर लाभ उठाना चाहेगी जो उनके लिए अब तक चिंता का विषय रहा है।
दक्षिण अफ्रीका: बांग्लादेश के विरुद्ध जिस शाही अंदाज़ में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की उसे देखकर इनके समर्थक जरूर उत्साहित हुए होंगे। दक्षिण अफ्रीका भारत के विरुद्ध अपनी शानदार विजई लय ज़ारी रखना चाहेगी जिससे सेमीफाइनल की उनकी राह आसान हो जाएगी।
इस दल के एकादश में कोई बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है।
भारत की संभावित एकादश
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, अश्विन, शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित एकादश
क्यूंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा, रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टियन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, लुंगी निगिडी।