आईपीएल के 47वे मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना होगा राजस्थान रॉयल्स से।
11 में से 9 मुकाबले जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्का कर ली है। पिछले साल अंक तालिका में सातवें पायदान में रहने के बाद उन्होंने बढ़िया वापसी की है। चेन्नई ने पिछले मुकाबले में जीत के साथ 12 सीजनों में 11वी बार प्लेऑफ में जगह बना ली है । अब यहाँ से उनकी यही आशा रहेगी कि वह अंक तालिका में पहले दो पायदानों पर बने रह पाए।
दूसरी ओर 11 में से केवल चार मुकाबले जीतकर राजस्थान रॉयल्स सातवें पायदान पर है । प्रतियोगिता में बने रहने के लिए उन्हें यहा से सारे मुकाबले जीतने होंगे ।
मैदान की जानकारी और आमने सामने
यह मुकाबला अबु धाबी के शेख ज़ायेद स्टेडियम में खेला जायगा ।
इन दो दलों के बीच खेले गए अब तक के 24 मुकाबलों में से चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 और राजस्थान रॉयल्स ने 9 में जीत हासिल की है ।
इस सत्र में हुए इस दोनो के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 45 रनों से जीत हासिल की थी ।
खिलाड़ी जिन पर सबकी निगाह होंगी
फाफ डु प्लेसिस - दक्षिण अफ्रीका के इस अनुभवी बल्लेबाज़ ने अब तक 48.33 की औसत और 138.1 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए है ।
संजू सैमसन - 50.22 की औसत और 141.25 की स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाकर यह सर्वाधिक रन बनाने वालों में से तीसरे स्थान पर है ।
ऋतुराज गायकवाड़ - चैन्नई सुपर किंग्स की ओर से इस सीजन 400 से ज्यादा रन बनाने वाले यह दूसरे बल्लेबाज़ है । इन्होंने 40.7 की औसत और 134.77 के स्ट्राइक रेट से अब तक 407 रन बनाए है ।
एविन लुइस - इन्होंने अब तक खेले गये तीन मुकाबलों में 33.33 की औसत और 161.29 के लाजवाब स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए है ।
मोईन अली - इंग्लैंड के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 27.8 की औसत और 141.12 की स्ट्राइक रेट से 278 रन बनाए है, साथ ही इन्होनें 19 की औसत और महज़ 5.94 की इकोनॉमी से 5 विकेट चटकाए है ।
मुस्ताफ़िज़ुर रहमान - संयुक्त अरब अमीरात की पिचें इन्हें बहुत रास आई है और यह इस सीजन में अब तक 24.77 की औसत और 7.76 की इकॉनमी से 13 विकेट लेने में कामयाब हुए है ।
संभावित एकादश
चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड़
फाफ डु प्लेसिस
मोईन अली
सुरेश रैना
अम्बाती रायुडू
महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान एवं विकेटकीपर)
रवींद्र जडेजा
ड्वेन ब्रावो
शार्दुल ठाकुर
दीपक चाहर
जोश हेजलवुड
राजस्थान रॉयल्स
एविन लुइस
यशस्वी जयसवाल
संजू सैमसन ( कप्तान एवं विकेटकीपर)
डेविड मिलर
महिपाल लोमरोर
शिवम दुबे
राहुल तेवतिया
क्रिस मोरिस
चेतन सकारिया
कार्तिक त्यागी
मुस्ताफ़िज़ुर रहमान
ड्रीम XI दल