आईपीएल 2021 का 32वा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच दुबई में खेला जाएगा। इस मैच में दो भारतीय कप्तान आमने-सामने होंगे। संजू सैमसन के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना केएल राहुल के नेतृत्व वाले पंजाब किंग्स से होगा। पिछले दो सीजन से दोनों टीमें प्लेऑफ में नहीं पहुंची है और दोनों ही टीमें जीत के साथ आईपीएल के दूसरे भाग में अपना खाता खोलना चाहेंगी।
राजस्थान रॉयल्स टीम को अपनी चिंताएं हैं क्योंकि उनकी टीम के तीन प्रमुख खिलाड़ी, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, हरफनमौला बेन स्टोक्स और विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर अनुपलब्ध है। यह भी देखने वाली बात होगी कि उनके कप्तान संजू सैमसन अपनी भूमिका किस तरह निभाएंगे। जहां तक पंजाब की बात है तो उनका बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत नजर आ रहा है।
आमने-सामने: 22 मुकाबले - राजस्थान रॉयल्स 12 | पंजाब किंग्स 10
बता दें कि पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 22 मैच हुए हैं जिसमें रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है| रॉयल्स ने 12 वहीं पंजाब किंग्स ने 10 मैच जीते है। पिछले साल राजस्थान रॉयल्स ने दोनों मैचों में पंजाब को मात दी थी।
शीर्ष प्रदर्शक
दोनों टीमों के बीच मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (406) ने सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। इसके बाद केएल राहुल (350), जोस बटलर (251) और क्रिस गेल (217) का ने ज़्यादा रन बनाए है। वहीं गेंदबाजों में जोफ्रा आर्चर 7 विकेट के साथ टॉप पर हैं। इसके बाद एंड्रयू टाई (6) और बेन स्टोक्स (6) संयुक रूप से दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
पिछले साल के नतीजे
पिछले साल दो बार यह दोनों टीम आमने सामने भिड़ी और दोनों मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की।
खिलाड़ी जिन पर होगी सबकी नजरें
संजू सैमसन: राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन ने पंजाब के खिलाफ पहले सत्र में शतकीय पारी खेली थी। देखने की बात यह है कि इस बार संजू अपने टीम के लिए किस तरह की बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हैं।
केएल राहुल: किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल ने अब तक राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 350 रन बनाए हैं। यह देखने की बात है, की केएल राहुल अपनी टीम के लिए इस मैच में अपने आप को किस तरह निखार कर बल्लेबाजी करते है।
राहुल तेवतिया: वह मुकाबला भला कौन भूलेगा जिस में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने किंग्स इलेवन के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल के एक ही ओवर में 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को 4 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई जिसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 224 रन का लक्ष्य हासिल किया था। इसके बाद दूसरे मैच में रॉयल्स ने 17.3 ओवर में ही 186 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था।
मयंक अग्रवाल: किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी पहले भाग में अच्छे लय में नजर आए थे, मयंक ने दिल्ली के खिलाफ 99 रन की पारी खेली थी। दुसरे भाग में भी मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी अपनी टीम के लिए किस प्रकार की शुरुआत देते है यह देखने वाली बात होगी।
दूसरे सत्र में पंजाब टीम के बदलाव
नए खिलाड़ी : आदिल रशीद, नाथन एलिस और एडेन मार्कराम
बाहर: डेविड मालन, रिले मेरेडिथ और झे रिचर्डसन
दूसरे सत्र में राजस्थान रॉयल्स टीम के बदलाव
नए खिलाड़ी: ग्लेन फिलिप्स, एविन लुईस, ओशेन थॉमस और तबरेज़ शम्सी
बाहर: जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और एंड्रयू टाय
राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम
संजू सैमसन, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहीम, चेतन सकारिया, के.सी. करियप्पा, कुलदीप यादव, लियाम लिविंगस्टोन, आकाश सिंह, ग्लेन फिलिप्स, ग्लेन फिलिप्स, तबरेज़ शम्सी, ओशाने थॉमस, एविन लुईस।
किंग्स इलेवन पंजाब की पूरी टीम
लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्रिस गेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, रवि बिश्नोई, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, दर्शन नलकांडे, ईशान पोरेल, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, आदिल राशिद, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, एडेन मार्कराम, फैबियन एलन, जलज सक्सेना, सौरभ कुमार, उत्कर्ष सिंह।
राजस्थान रॉयल्स संभावित XI: १) एविन लुईस, २) यशस्वी जयसवाल, ३) संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), ४) लियाम लिविंगस्टोन, ५) रियान पराग, ६) शिवम दुबे, ७) क्रिस मॉरिस, ८) राहुल तेवतिया, ९) कार्तिक त्यागी, १०) मुस्तफिजुर रहमान, ११) चेतन सकारिया/जयदेव उनादकट|
किंग्स इलेवन पंजाब संभावित XI: १) केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), २)मयंक अग्रवाल, ३) क्रिस गेल, ४) दीपक हुड्डा, ५) निकोलस पूरन, ६) शाहरुख खान, ७) फैबियन एलन/आदिल राशिद, ८)रवि बिश्नोई, ९) अर्शदीप सिंह, १०) नाथन एलिस, ११) मोहम्मद शमी
मैच कैसे देखें: आईपीएल का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा और हॉट स्टार पर भी आप मैच का लाइव प्रसारण देख सकते है।
ड्रीम इलेवन टीम
कप्तान – केएल राहुल
उपकप्तान – लियाम लिविंगस्टोन
अन्य - संजू सैमसन, शाहरुख खान, यशस्वी जयसवाल, एविन लुइस, क्रिस मौरिस, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई