फाइनल में जगह बनाने के लिये क्वालीफ़ायर 2 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स होंगे आमने-सामने ।
दिल्ली कैपिटल्स - चेन्नई सुपर किंग्स से मिली शिकस्त के बाद यह मुकाबला जीतकर दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में जगह बनाने के लिए बेचैन होंगे । दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है पर पिछ्ले दो मुकाबलों में उन्हें सामान्य अंतर से हार का सामना करना पड़ा ।
शिखर धवन ने अब तक उनके लिये सर्वाधिक 551 रन बनाये है । पृथ्वी शॉ , श्रेयस अय्यर , ऋषव पंत और शिमरॉन हेटमायर भी अच्छे लय में नज़र आये है । युवा गेंदबाज आवेश खान ने उनके लिये सर्वाधिक 23 विकेट चटकाये है। अक्षर पटेल और अँरिच नॉर्टजे ने भी अब तक इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है । कागिसो रबाडा ने भी उनके लिये अच्छी गेंदबाजी की है ।
कोलकाता नाइट राइडर्स - कोलकाता नाइट राइडर्स की दूसरे चरण में पूरी तरह काया पलट गई है । पहले चरण के बाद जो दल 7वे पायदान पर था वह अब फाइनल में पहुंचने से केवल एक कदम दूर है ।
कोलकाता नाइट राइडर्स का कोई भी बल्लेबाज सर्वाधिक रन बनाने की तालिका में शीर्ष 5 में नहीं है और ना ही उनका कोई गेंदबाज सर्वाधिक विकेट लेने वालों में शीर्ष 5 स्थान पर है जिसका कारण लगभग उनके हर खिलाड़ी द्वारा इस सीजन में अपना योगदान देना है ।
मैदान की जानकारी और आमने सामने :
यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है ।
इन दो दलों के बीच खेले गये अब तक 30 मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15 और दिल्ली कैपिटल्स ने 14 में जीत हासिल की है । इस सीजन भी दोनों ने एक दूसरे के विरुद्ध 1-1 मुकाबले जीते है ।
संभावित एकादश
दिल्ली कैपिटल्स :
पृथ्वी शॉ
शिखर धवन
श्रेयस अय्यर
ऋषव पंत (कप्तान, विकेट कीपर)
शिमरॉन हेतमएर
अक्षर पटेल
टॉम करन
रविचंद्रन अश्विन
कागिसो रबाडा
एनरिच नॉर्टजे
आवेश खान
कोलकाता नाइट राइडर्स :
शुभमन गिल
वेंकटेश अय्यर
राहुल त्रिपाठी
एयन मॉर्गन (कप्तान)
नीतिश राणा
दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर)
शाकिब अल हसन
सुनील नारिन
लौकी फर्गुसन
शिवम मावी
वरुण चक्रवर्ती
ड्रीम 11