आईपीएल के 55वे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना होगा मुंबई इंडियंस से।
सनराइजर्स हैदराबाद का यह सत्र किसी भी मायने से अच्छा नहीं रहा है और वह 13 मुकाबलों में से सिर्फ 3 को जीतने में सफल हुए है।
दूसरी ओर पांच बार के विजेता, मुंबई इंडियंस अपने खिताब की रक्षा करने के लिए एक असंभव सा लक्ष्य लेकर इस मुकाबले में उतरेंगे। मुंबई को प्लेऑफ में जाने के लिए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर कम से कम 200 या उससे अधिक रन बनाने होंगे और कम से कम 171 रन के भारी अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। पहले गेंदबाजी करने की स्थिति में मुंबई टॉस होते ही बाहर हो जाएगी जिस वजह से मुंबई के लिए टॉस भी बेहद महत्वपूर्ण होगा। मुंबई द्वारा यह असंभव सा लक्ष्य नहीं हासिल कर पाने की स्थिति में कोलकाता प्लेऑफ में चौथी टीम के रूप में दस्तक दे देगी।
टी-20 क्रिकेट में रनों से जीत का सबसे बड़ा अंतर
257 रन - चेक रिपब्लिक विरुद्ध तुर्की
179 रन - आंध्र प्रदेश विरुद्ध नागालैंड
173 रन - रोमानिया विरुद्ध तुर्की
172 रन - श्रीलंका विरुद्ध केन्या
171 रन - लेजेंड्स विरुद्ध किंग्सलेपर्ड
आईपीएल इतिहास में रनों के मामले में जीत का सबसे बड़ा अंतर दर्ज करने का रिकॉर्ड भी सौभाग्य से मुंबई इंडियंस के ही नाम है। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स को आईपीएल 2017 में 146 रनों से रौंदा था। यह तो वक्त ही बताएगा की क्या वह अपना ही रिकॉर्ड बेहतर कर असंभव को संभव कर पाएंगे या नहीं।
2014 में एक बार कुछ ऐसी ही स्थिति में मुंबई ने राजस्थान के विरुद्ध 14.4 ओवरों में 195 रन बनाकर लगभग असंभव तरीके से प्लेऑफ में प्रवेश किया था मगर जिस प्रकार के हालात इस बार है उसके अनुसार मुंबई के सामने इस बार उस से भी काफी बड़ा लक्ष्य है।
मुंबई के प्रशंसक 2014 में हुए चमत्कार से भी बड़े चमत्कार की आस लगाए होंगे
आशावान हो रहे मुंबई के समर्थकों को हम बताना चाहेंगे की यह लक्ष्य इतना कठिन है की अगर किन्हीं अजीबोगरीब हालात में मुंबई ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया तो क्रिकेट जगत में असंभव की परिभाषा ही पुनः निर्धारित करनी पड़ जाएगी।
इस मुकाबले में यह देखना दिलचस्प होगा की अगर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो क्या उनके खिलाड़ी इस असंभव से लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करेंगे या वह इसे आम मुकाबले की तरह खेलकर अपने अभियान को एक सुखद समापन देने की चेष्टा करेंगे। बहरहाल, हैदराबाद का लक्ष्य साफ तौर पर यहीं होगा की अपने एक भूल जाने वाले अभियान का इस मुकाबले को जीतकर सुखद अंत किया जाए।
संभावित एकादश
हैदराबाद - जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक।
मुंबई - रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, काईरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नील, धवल कुलकर्णी, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह।
ड्रीम 11