करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें रविवार को टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी थीं। लगातार दो हार के साथ वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की आखिरी आस इस मैच पर टिकी थीं। अफगानिस्तान की जीत ही भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खोल सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
अबु धाबी के शेख ज़ायद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 124 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जीत के लिए मिले लक्ष्य को कीवी टीम ने 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड 5 मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल कर सुपर-12 के ग्रुप 2 में दूसरे पायदान पर रही।
सोमवार को भारत और नामीबिया के बीच खेला जाने वाला मुकाबला अब केवल औपचारिकता मात्र रह गया है। इस मुकाबले में जीत के साथ भारतीय टीम अपने विश्व कप अभियान का सुखद अंत करना चाहेगी।
विराट कोहली का बतौर कप्तान यह अंतिम टी-20 मुकाबला होगा। यह भी कयास लगाए जा रहे है की इस प्रतियोगिता के समापन के पश्चात भारत के नए टी-20 के अलावा एकदिवसीय कप्तान की भी घोषणा होगी।
कब: भारत बनाम नामीबिया शुक्रवार, 8 नवंबर, भारतीय समय अनुसार रात 7:30 बजे
कहां: दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
संभावित एकादश
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
नामीबिया: स्टीफन बार्ड, क्रेग विलियम्स, माइकल वैन लिंगेन, गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), जेन निकोल लोफी-ईटन, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), डेविड वीज, जेजे स्मिट, कार्ल बिरकेनस्टॉक, रुबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज।
ड्रीम 11 दल