आईपीएल के 46वे मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। मुंबई के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद अहम होगा अगर वह प्लेऑफ के चौथे स्थान की दौड़ में सबसे आगे जाना चाहते है। दिल्ली कल रात कोलकाता की पंजाब के विरुद्ध हार के बाद आधिकारिक रूप से प्लेऑफ में पहुंच चुका है मगर वह प्रतियोगिता के अंतिम पड़ाव में भी अच्छा प्रदर्शन कर क्वालिफायर में पहुंचना चाहेंगे।
खिलाड़ी जिन पर नज़रे होगी
रोहित शर्मा - इनके बल्ले से एक बड़ी पारी निकलने का समय हो चुका है। यह आईपीएल के इस भाग में अच्छी लय में दिखे है मगर अभी तक कोई भी बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाए है। मुंबई को इस महत्वपूर्ण मुकाबले में इनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
काईरन पोलार्ड - भले ही शारजाह की सतह बल्लेबाजों की मददगार नहीं रही हो मगर इस छोटे मैदान में जेसन होल्डर ने पंजाब के विरुद्ध दिखा दिया की अगर आप लंबे शॉट लगाने की काबिलियत रखते हो तो यहां पर भी तेज गति से रन बनाए जा सकते है। मुंबई चाहेगी की पोलार्ड उनके लिए यही भूमिका निभाए। इस सतह पर धीमी गति के गेंदबाज काफी सफल रहे है जिस वजह से मुंबई को पोलार्ड से गेंद द्वारा भी काफी उम्मीदें होगी।
शिखर धवन - इस सतह पर टिक कर खेलना बेहद ही महत्वपूर्ण है और दिल्ली का दल अपने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से यही चाहेगा की वह क्रीज पर टिक कर खेलें और पारी के सूत्रधार बने।
आवेश खान - अपनी विभिन्न गति की गेंदों से इन्होंने कई बल्लेबाजों को आईपीएल के इस सत्र में चकमा दिया है। इस मुकाबले में भी दिल्ली को उनसे यही उम्मीद होगी।
संभावित 11
मुंबई - रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, काईरन पोलार्ड, कृणाल पांड्या, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
दिल्ली - स्टीव स्मिथ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबादा, अमित मिश्रा, आवेश खान।
ड्रीम 11