भारत बनाम पाकिस्तान का आमतौर पर भी सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है पर इस बार यह इंतजार सभी क्रिकेटप्रेमियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसका कारण भारत को पाकिस्तान द्वारा 2021 टी-20 विश्व कप 2021 में मिली करारी हार है। जहां एक ओर भारतीय समर्थक इस मुकाबले में जीत दर्ज कर पाकिस्तान की पिछली जीत को महज एक 'तुक्का' करार देना चाहेंगे, वहीं पाकिस्तानी समर्थक चाहेंगे की एक और जीत से वह साबित कर दें की पिछले वर्ष आई जीत महज़ एक ' तुक्का' नहीं थी। अंत: इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली एकादश के समर्थकों के पास आने वाले समय के लिए शेखी बघारने का भरपूर अवसर होगा। इन्हीं कारणों से यह महज़ एक मुकाबला नहीं बल्कि प्रतिष्ठा की होड़ बन गया है।
एक सरसरी निगाह
भारत: इस दल का बल्लेबाजी विभाग आत्मविश्वास से लबरेज़ है। भारतीय बल्लेबाज़ी ने टी-20 में पिछले कुछ महीनों में नए आयाम स्थापित कर दिए है मगर उनके लिए चिंता का विषय उनकी गेंदबाजी होगी। बहरहाल, अभ्यास मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जिस बेहतरीन अंदाज़ में अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने जीत दिलाई उसे देखकर कप्तान रोहित शर्मा को काफी सुकून अवश्य मिला होगा।
पाकिस्तान: ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी तेज़ गेंदबाज़ी के अनुकूल सतहों को देखकर पाकिस्तानी गेंदबाज़ काफी उत्साहित तथा आत्मविश्वास से ओतप्रोत होंगे। भारत के बिलकुल विपरीत इनकी चिंता का विषय इनका बल्लेबाज़ी विभाग होगा जहां इनके सलामी बल्लेबाज़ बाबर आज़म तथा मोहम्मद रिज़वान इनकी धुरी है परंतु इन दोनों के किसी मुकाबले में विफल रहने की परिस्थिति में इन्हें अधिकांश तौर पर संघर्ष करते पाया गया है।
भारत की संभावित एकादश
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।
पाकिस्तान की संभावित एकादश
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह।