सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल 2021 के मैच क्रमांक 40 में सनराइजर्स हैदराबाद भिड़ेंगी राजस्थान रॉयल्स से । इन दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
सनराइजर्स हैदराबाद का सफर इस साल कुछ खास नहीं रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद पिछले 5 सीजन से प्लेऑफ में क्वालीफाई होती आई है लेकिन इस सत्र में यह टीम प्लेऑफ में नहीं जाती दिख रही। सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है मगर गणितीय तौर पर यह अब भी जीवित है और अपनी इसी बची खुची उम्मीद को बचाने के इरादे से यह टीम उतरेगी।
दुसरी ओर राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में 9 मुकाबलों में से अब तक सिर्फ 4 मैचों में जीत पाई है और 5 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। रॉयल्स को आने वाले 5 मुकाबले में प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 4 मुकाबले जीतना जरूरी हैं।
इस मैच में देखने वाली यह बात है की सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन अपनी वहीं टीम के साथ मैदान पर खेलते हुए दिखाई देते हैं या फिर टीम डेविड वॉर्नर को बाहर निकाल कर उनकी जगह पर जेसन रॉय को मौका देगी।
अगर अंक तालिका को देखा जाए तो राजस्थान रॉयल्स अपनी पिछली हार के बाद 6वे स्थान पर है जबकि सनराइज़र्स हैदराबाद अपनी पिछली हार के साथ 8वे स्थान पर कायम है।
आमना सामना
कुल - 14
राजस्थान - 7
हैदराबाद - 7
कब, कैसे और कहाँ देखना हैं?
वीवो आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के सारे मुकाबलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा | इसके साथ हॉटस्टार एप्लिक्शन एवं वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी | राजस्थान रॉयल्स और सनराईज हैदराबाद के बीच का मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार रात 7:30 बजे से शुरू होगा |
संभावित एकादश
सनराइजर्स हैदराबाद:- डेविड वार्नर/जेसन रॉय, वृद्धिमान साहा, केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल।
राजस्थान रॉयल्स :- यशस्वी जैसवाल, लिम लिविंगस्टन, संजू सैमसन, डेविड मिलर, महिपाल लॉमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, तबरेज शमसी, कार्तिक त्यागी, चेतन साकरिया, मुस्तफिजुर रहमान।
ड्रीम 11 दल