आईपीएल 2021 में दोयम स्थानों पर काबिज़ पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में यह दोनों दल जीवंत रहने की जंग लड़ेंगे। एक और हार हैदराबाद को लगभग पूरी तरह से बाहर कर देगी जबकि पंजाब के लिए एक और हार का मतलब होगा कि हैदराबाद की तरह उन्हें अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे तथा दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर भी रहना होगा। इस वज़ह से यह मुकाबले दोनों ही दलों के लिए करो या मरो वाला है।
खिलाड़ी जिन पर सबकी नज़रे होगी
डेविड वार्नर - हैदराबाद की बल्लेबाजी की धुरी है यह बल्लेबाज़। हैदराबाद के संघर्ष की एक महत्वपूर्ण वजह इनका फॉर्म में ना होना है। भले ही अब थोड़ी देर हो गई हो मगर अब भी बहुत देर नहीं हुई है हैदराबाद के लिए अगर यह सितारा अपनी असली काबिलियत के अनुरूप खेलने में सफल हो पाता है।
राशिद खान - शारजाह में होने वाले मुकाबले में इनके ऊपर दारोमदार होगा पंजाब को सही समय पर बड़े झटके देकर उनके रनों की गति सीमित रखने का। यह देखने वाली बात होगी की यह इसमें सफल होते है की नहीं।
केएल राहुल - पंजाब की टीम की बड़ी कमज़ोरी है केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी पर निर्भरता। इस सलामी जोड़ी में भी इनके कप्तान केएल राहुल की भूमिका ज़्यादा महत्वपूर्ण है। इनका चलना पंजाब के लिए अनिवार्य होगा।
अर्शदीप सिंह - राजस्थान की विरुद्ध जिस तरीके से इन्होंने शुरुआत और खासतौर से अंत में गेंदबाज़ी करी वह काबिलेतारीफ था। इस मुकाबले में भी कुछ उसी तरह की गेंदबाज़ी की उम्मीद होगी पंजाब को उनसे।
संभावित एकादश
हैदराबाद - डेविड वार्नर, वृद्धिमान साहा, केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल।
पंजाब - केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, फेबियन एलेन, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई।
ड्रीम 11 दल
टॉस के पन्द्रह मिनट बाद अंतिम टीम आपको हमारे टेलीग्राम चैनल पर मिलेगी।