गुरुवार को भारत में सभी क्रिकेटप्रेमियों शारीरिक अवस्था में भले ही सामान्य तौर पर अपने निवास स्थल अथवा दफ्तर पर होंगे परंतु दोपहर डेढ़ बजे से उनके प्राण पखेरू एडिलेड ओवल में मौजूद होंगे जब टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत इंग्लैंड से होगी।
एक सरसरी निगाह
भारत: इनके बल्लेबाज़ी विभाग में मध्यक्रम ने अब तक इस प्रतियोगिता में लय नहीं पकड़ी है। क्रम के पहले 4 बल्लेबाज़ों के बाद के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन इनके लिए चिंता का विषय रहा है। यही इस प्रतियोगिता में भारत की सबसे बड़ी कमज़ोर कड़ी रही है और विपक्षी इसी का लाभ उठाना चाहेंगे।
इसके अलावा भारत के दूसरे फिरकी गेंदबाज, अक्षर पटेल भी छाप छोड़ने में नाकाम रहें है। वह अपने 4 ओवरों में अत्यंत महंगे तथा विकेट झटकने में नाकाम रहे है जो भारत के लिए एक परेशानी का सबब बन सकता है।
इंग्लैंड: अगर भारत की बल्लेबाज़ी क्रम के पहले 4 बल्लेबाज़ों के अलावा बाकी बल्लेबाज़ एक भी मुकाबले में बल्ले से सफल नहीं रहे है तो दूसरी ओर जहां इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने 34.86 की औसत से अपने दल को एक तेजतरार धमाकेदार शुरुआत दी है जो इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ है, वहीं उनके आने वाले बल्लेबाज़ों (क्रम संख्या 3-7) का संयोजित औसत महज़ 16.73 रहा है जो इस प्रतियोगिता में सिर्फ बांग्लादेश और अफ़गानिस्तान से बेहतर है।
सफलता की कुंजी
भारत: विराट कोहली तथा सूर्यकुमार यादव
यह दोनों बल्लेबाज़ इस वक्त बेहद शानदार लय में चल रहे है। जहां एक ओर सूर्यकुमार ने टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी के नए आयाम रच दिए है, वहीं विराट कोहली दोबारा अपनी पुरानी रंगत में नजर आ रहे है जिस वजह से इन दोनों खिलाड़ियों में से एक का चलना भारत के लिए अत्यंत आवश्यक होगा।
इंग्लैंड: जॉस बटलर तथा एलेक्स हेल्स
इंग्लैंड की सलामी जोड़ी बेहद ही घातक है और यह दोनों महज़ कुछ मिनटों में मुकाबले का रुख मोढ़ने का माद्दा रखते है। इन दोनों के विफल रहने की परिस्थिति में खराब लय में चल रहे बाकी बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाना संभव होगा परंतु इन दोनों में से किसी एक के भी चलने की परिस्थिति में मुकाबला विपक्षी दल की पहुंच से दूर जाने में देर नहीं लगेगी।
भारत की संभावित एकादश
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड की संभावित एकादश
जोस बटलर (कप्तान एवं विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, डेविड विली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद।