आईपीएल 2021 के 41वे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकता नाइट राइडर्स होंगे आमने सामने।2019 से दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है और इस सीजन में भी 10 में से आठ मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर ली है, दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 में से केवल चार मुकाबलो में ही जीत हासिल करी है और इन्हें प्लेऑफ में पहुँचने के लिये यहाँ से लगभग सारे मुकाबले जीतने होंगे ।
खिलाड़ी जिन पर नजरें होंगी
शिखर धवन - 2019 से दिल्ली कैपिटल्स के साथ शिखर धवन के प्रदर्शन में भी काफी उन्नती हुई है।रन तो वह हमेशा से बनाते आ रहे थे किंतु पिछले 3 सालों से उनके स्ट्राइक रेट में काफी सुधार आया है।पिछले सीजन 618 रन बनाने के बाद इस साल 430 रन बनाके 'ऑरेंज कैप' के दौर में सबसे आगे हैं।
एनरिच नॉर्टजे - इन्होंने 2020 में अपना आईपीएल पदार्पण किया और इन दो सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के एक प्रमुख तेज गेंदबाज के तौर पर उभरे है। 2021 आईपीएल का पहला चरण यह नहीं खेल पाये थे पर दूसरे चरण के दोनों मुकाबले में इन्होंने विपक्षी बल्लेबाजो को नाकों से चने चबवा दिए है।
वेंकटेश अय्यर - अपने प्रेरणा स्रोत सौरभ गांगुली की तरह यह बल्लेबाज़ बाए हाथ का एक उभरता हुआ बल्लेबाज है। इन्होंने 2021 आईपीएल के दूसरे चरण में अपना पदार्पण किया और अब तक तीन मुकाबलों में लगभग 156 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बना चुके है।
राहुल त्रिपाठी - इस सीजन में यह अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे है। इन्होंने अब तक 9 पारियों में 38.25 के औसत और लगभग 144 के स्ट्राइक रेट से 306 रन बनाए है।
आमने - सामने
इन दो दलों के बीच अब तक 28 मुकाबले हो चुके है । इनमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 और दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि एक मुकाबला रद्द हो गया था। इस सत्र में यह इन दोनों दलों का दूसरा मुकाबला है, पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकट से जीत हासिल की थी।
संभावित एकादश
दिल्ली कैपिटल्स - पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषव पंत (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरॉन हेतमएर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, आवेश खान
कोलकाता नाइट राइडर्स - वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन(कप्तान), नीतिश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लौकी फर्गुसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा
ड्रीम 11 दल