इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का आखिरी पड़ाव अब शुरू हो गया है, लीग मुकाबलों की समाप्ति हो चुकीं हैं। अब प्लेऑफ की जंग शुरू होगी जहां मुंबई इंडियंस शुक्रवार को प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है और इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की जगह पक्की हो गई है। अब प्लेऑफ के मुकाबले और तारीख तय हो गई है, और क्वालिफायर और एलिमिनेटर की सारिणी तय हो चुकी है।
क्वालिफायर 1 – दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दुबई, 10 अक्टूबर (रविवार)
• एलिमिनेटर – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शारजाह, 11 अक्टूबर (सोमवार)
प्लेऑफ में दिल्ली कैपिटल्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जंग कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी।
चेन्नई का पिछले साल का सीजन कुछ खास नहीं रहा उन्हें 2020 के 13वे सत्र में आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का भी मौका नहीं मिला था लेकिन इस बार सीएसके 9 मुकाबलों में जीत हासिल कर क्वालिफायर का मुकाबला दिल्ली के साथ खेलेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 3 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। दूसरी ओर दिल्ली पिछले साल फाइनल मुंबई इंडियन्स से हार गए थे लेकिन इस बार दिल्ली अपने मजबूत इरादों से चेन्नई को हराकर फाइनल में जगह बनाने का प्रयास करेंगे।
दिल्ली पिछले साल से अपना बेहतर प्रदर्शन करती हुई दिखाई दे रही हैं। उम्मीद और इरादों से दिल्ली इस बार अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से चेन्नई से भिड़ंत करेगी।
आमने सामने
दिल्ली और चेन्नई अब तक आईपीएल में एक दूसरे से 25 बार भिड़े हैं। उसमें से चेन्नई ने 15 बार जीत हासिल करके अपना दिल्ली के विरुद्ध अपना वर्चस्व कायम कर रखा है।
दिल्ली ने चेन्नई के खिलाफ 10 मुकाबले जीते है और 15 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
सीएसके - 15
डीसी - 10
खिलाड़ी जिन पर होंगी नजरें
फाफ डु प्लेसिस :- चेन्नई के दोनों सलामी बल्लेबाज इस बार बहुत ही अच्छे फॉर्म में हैं। फाफ डु प्लेसिस ने इस साल सीएसके को क्वालीफायर तक पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने इस साल अपने बल्ले से 14 मुकबलो में 5 अर्धशतक लगाते हुए 546 रन बनाकर ऑरेंज कैप की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में क्या डु प्लेसिस अपने बल्ले से किस तरह का प्रदर्शन करते हैं यह देखना होगा।
शिखर धवन :- दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस साल के आईपीएल में अपने बल्ले से बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। शिखर ने इस साल अपने बल्ले से 544 रन बनाए है और ऑरेंज कैप की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। शिखर धवन अब अपनी टीम को फाइनल में ले जाने के लिए अपना योगदान किस प्रकार से देंगे यह देखना पड़ेगा।
ऋतुराज गायकवाड :- सीएसके की टीम के नौजवान सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड लीग सत्र में अपने बल्ले से अब तक 14 मुकबलो में कुल 533 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में 4थे स्थान पर हैं। ऋतुराज ने इस साल अपने बल्ले से 3 बार अर्धशतक और एक शतक लगाया है। क्या इस मुकाबले में भी वह अपने बल्ले से जलवा दिखा पाएंगे।
ऋषभ पंत :- दिल्ली टीम के नए कप्तान ऋषभ पंत जो अपनी धुआधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इस साल पंत ने अपनी बल्ले और कप्तानी के साथ टीम को लीग में शीर्ष स्थल पर जगह दिलाई है। पंत ने इस साल के सत्र में 362 रन बनाए हैं। क्या पंत इस बार अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में कामयाब होंगे ?
जानें दिल्ली कैपिटल्स-चेन्नई सुपर किंग्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट कब, कहां और कैसे देख पांएगे-
कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का 57वां मैच दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 10 अक्टूबर को खेला जाएगा।
किस समय शुरू होगा मैच?
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 7 बजे होगा।
लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?
इस मैच का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे।
संभावित एकादश :-
दिल्ली कैपिटल्स:- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, आवेश खान, रविचंद्रन आश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे।
चेन्नई सुपर किंग्स :- फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
ड्रीम इलेवन टीम