शारजाह में खेला जाने वाला आईपीएल 2021 के दूसरे सत्र के मैच नंबर 35 में आज आमने सामने होंगे इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और इंडियन टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली।
पहले सत्र में मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 69 रनों से हराया था। इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा था जिसमें चेन्नई के हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने 28 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 62 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने हर्षल पटेल के एक ही ओवर में 5 छक्के लगाए थे और अब तक के आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा ओवर (37 रनों) दर्ज किया था।
दूसरी पारी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 192 रनों का पीछा करते हुए सिर्फ 122 रन ही बना पाई थी, जिसमें देवदत्त पडिक्कल ने 34 रनों की पारी खेली थी जबकि ग्लेन मैक्सवेल 22 रन बनाकर चलते बने थे। चेन्नई की और से रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट और इमरान ताहिर ने 2 विकेट लिए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने दूसरे भाग की पहली जीत मुंबई इंडियंस टीम को 20 रनों से हराकर दर्ज की थी और अभी वह दूसरे स्थान पर है वही दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दूसरे भाग में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसी हार के साथ बैंगलोर अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने दूसरे सत्र की पहली जीत के लिए कौन सी नयी रणनीति अपनाते है, यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा। वही दूसरी और महेंद्र सिंह धौनी क्या अपने हरफनमौला सैम करन को मौका देना चाहेंगे या कोई भी बदलाव न करते हुए उसी एकादश के साथ खेलेंगे, यह भी देखने वाली बात होगी।
आमने सामने
अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 27 बार आमने सामने आ चुके है। चेन्नई के किंग्स ने 17 बार अपनी जीत का परचम लहराया है और बैंगलोर के चैलेंजर्स सिर्फ 9 बार ही जीत पाए है।
खिलाड़ी जिन पर सबकी नज़रे होगी
ऋतुराज गायकवाड:- चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड फिलहाल बहुत ही बढ़िया फॉर्म में चल रहे है। ऋतुराज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 87* रनों का योगदान दिया था। उसी पारी की बदौलत चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की।
विराट कोहली:- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली, जो रन मशीन के नाम से जाने जाते हैं, उनका बल्ला फिलहाल शांत ही दिखाई दिया हैं। ऐसे में देखना होगा कि विराट कोहली अपनी टीम के कप्तान के तौर पर कैसे सबको प्रेरित करते हैं।
सुरेश रैना:- मुंबई के खिलाफ मुकाबले में यह पूरी तरह बेरंग दिखे थे। इस मैच में सुरेश रैना अपनी बल्लेबाजी से क्या कमाल करते हैं यह जानने की इसकी जिज्ञासा हर एक चेन्नई के प्रेमी को रहेगी।
देवदत्त पाडिकाल:- रॉयल चैलेंजर्स के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पाडिकल जो पिछले साल बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन किए थे। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पडिक्कल उसी तरह का प्रदर्शन इस बार भी कर पाते है या नहीं।
संभावित XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
चेन्नई सुपर किंग्स:- फाफ डू प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, महेन्द्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जॉश हेजलवुड
मैच कब कहाँ और कैसे देखें :- शारजाह में 24 सितंबर 2021 को शाम 7:30 बजे से आपको आईपीएल का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर दिखाई देगा। आप इस मुकाबले का आनंद हॉट स्टार ऐप पर भी ले सकते है।
ड्रीम इलेवन
टॉस के पन्द्रह मिनट बाद अंतिम टीम आपको हमारे टेलीग्राम चैनल पर मिलेंगी।