पंजाब और मुंबई दोनो ही इस वक्त प्रतियोगिता में काफी नाज़ुक मुकाम पर है मगर इस अहम मुकाबले में जीत दर्ज करने वाले के पास मौका होगा शीर्ष 4 में जगह बनाकर (बशर्ते कोलकाता अपना दिन का मुकाबला हार जाए) अपने अभियान में नई जान फूंक देने का। कोलकाता के जीतने की स्थिति में भी इस मुकाबले के विजेता को चौथे (बशर्ते कोलकाता बड़े अंतर से हारे या इस मुकाबले का विजेता बड़े अंतर से जीते अथवा दोनो) या पांचवे स्थान पर आने का मौका रहेगा जो इनके अभियान को पटरी पर लाने के लिए काफी अहम होगा।
आमने सामने
कुल - 27
मुंबई - 14
पंजाब - 13
खिलाड़ी जिन पर होगी सबकी नज़रे
काईरन पोलार्ड - जब भी मुंबई के ऊपर अत्यधिक संकट मंडराता है तब यह कैरिबियन हरफनमौला अपना दम दिखाता है। इस मुकाबले में मुंबई को इनसे धुंआधार बल्लेबाज़ी की उम्मीद होगी क्योंकि अगर यह एक बल्लेबाज़ चल गया तो यह अकेले दम पर ही मुंबई को मुकाबला जिताने के लिए पर्याप्त है।
राहुल चाहर - टी-20 विश्व कप की 15 सदस्यीय दल में चुने गए राहुल चाहर पर दबाव होगा अपने चयन को उचित साबित करने का और इसके लिए इस महत्वपूर्ण मुकाबले से बेहतर मंच नहीं हो सकता। अपनी फिरकी से इस स्पिनरों के मददगार शेख जायेद में यह सभी बल्लेबाजों को अपनी धुन पर नचाना चाहेंगे।
मयंक अग्रवाल - अक्सर इनका योगदान केएल राहुल के आगे कही छुप सा जाता है मगर अपने दल के लिए यह बल्लेबाज़ उतनी ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है जितना की इनके जोड़ीदार केएल राहुल करते है। इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलकर मयंक अपनी फ्रेंचाइजी को अंक तालिका में कुछ हद तक सुरक्षित करना चाहेंगे।
मोहम्मद शमी - अपनी धारदार गेंदबाज़ी से इन्होंने सबका मन मोह लिया है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भी यह अपनी अच्छी लय कायम रखना चाहेंगे।
संभावित एकादश
पंजाब - केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।
मुंबई - रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, काईरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या, मार्को जेनसेन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
ड्रीम 11