आईपीएल इतिहास में अगर कोई सबसे ज़्यादा एकतरफा प्रतिद्वंदिता है तो वह मुंबई और कोलकाता की है। इन दोनों दलों ने आपस में 28 मुकाबले खेले है जिसमें से मुंबई ने 22 जबकि कोलकाता ने मात्र 6 में विजय प्राप्त की है।
जहां कोलकाता नाइट राइडर्स एक और हार से प्रतियोगिता से बाहर होने की प्रबल दावेदार बन जाएगी, वहीं एक और हार मुंबई इंडियंस के अभियान को भी पटरी से उतारने का काम कर सकती है।
खिलाड़ी जिन पर सबकी नज़रे होगी
रोहित शर्मा - पिछले मैच में अनुपलब्ध रहने के बाद इस मुकाबले से अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत करेंगे इस प्रतियोगिता के सबसे सफल कप्तान। रोहित शर्मा के ऊपर अपने खेमे को सधी शुरुआत दिलाने की ज़िम्मेदारी होगी जिसकी कमी पिछले मुकाबले में मुंबई के खेमे को खली थी।
राहुल चाहर - इस मैदान में हुए कोलकाता बनाम बैंगलोर मुकाबले में फिरकी गेंदबाजों को सतह से बहुत मदद मिली थी और इस मुकाबले में भी ऐसा ही कुछ होने की उम्मीद की जा सकती है जिस वजह से राहुल चाहर को मुंबई के लिए अहम भूमिका अदा करनी होगी।
वेंकटेश अय्यर - जिस प्रकार से इन्होंने बल्लेबाजी करी थी पिछले मुकाबले में उसने सभी क्रिकेटप्रेमियों का मन मोह लिया था। इस मुकाबले में दोबारा कोलकाता को उनसे उसी तरह की बल्लेबाज़ी की उम्मीद होगी।
वरुण चक्रवर्ती - टी-20 विश्व कप की 15 सदस्यीय दल में इनके चयन के ऊपर कई लोगो ने प्रश्नचिन्ह लगाए थे मगर जिस प्रकार से इन्होंने बैंगलोर के खिलाफ प्रदर्शन किया उसने हाल फिलहाल के लिए इनके ऊपर पड़ रहे कटाक्षों को बंद कर दिया है। वरुण अपनी अच्छी लय कायम रखकर इन कटाक्षों को सदैव के लिए बंद करना चाहेंगे।
संभावित एकादश
मुंबई - रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या/सौरभ तिवारी, काईरन पोलार्ड, कृणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
कोलकाता - वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लोकी फर्गुसन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।
ड्रीम 11 दल