आईपीएल का खुमार क्रिकेटप्रेमियों के सर चढ़कर बोलने वाला है और इसके भाग 2 की शुरुआत होगी 5 बार के विजेता, मुंबई इंडियंस और 3 बार के विजेता, चेन्नई सुपरकिंग्स के महामुकाबले से।
हम अपने पाठकों को याद दिलाना चाहेंगे की आईपीएल के 14वे सत्र की शुरुआत 9 अप्रैल को हुई थी मगर 29 मुकाबलों के बाद कोरोना वायरस महामारी के कारण बाकी बचे हुए 31 मुकाबलों को स्थगित करके 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच खेलने का निर्णय लिया गया था जिसकी शुरुआत मुंबई और चेन्नई के मुकाबले से होगी।
अभी तक की अंक तालिका
मुंबई और चेन्नई दोनों की ही गिनती आईपीएल की बड़ी टीमों में होती है और इनके मुकाबले को आईपीएल की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदिता के रूप में देखा जाता है मगर पिछले कुछ समय से स्पष्ट रूप से मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है इन दोनों की आपसी प्रतिद्वंदिता में मगर चेन्नई का खेमा इसे बदलने के लिए की जी जान लगाता दिखेगा आगामी मुकाबले में।
आमने-सामने
कुल मुकाबले - 33 (आईपीएल में 31)
मुंबई - 20 (आईपीएल में 19)
चेन्नई - 13 (आईपीएल में 12)
खिलाड़ी जिन पर सबकी नजरें होंगी
काईरन पोलार्ड - मुंबई और चेन्नई के बीच हुए अंतिम मुकाबले में जिस अंदाज़ में पोलार्ड ने मुंबई को जीत दिलाई उसके बाद चेन्नई के खेमे की रूह काँप जाएगी इस खिलाड़ी के दर्शन मात्र से। यह खिलाड़ी जब तक क्रीज़ पर मौजूद है तब तक विश्व का कोई भी लक्ष्य किसी भी परिस्थिति में पहुंच से बाहर नहीं हैl पोलार्ड के आईपीएल में ओहदे का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है की आईपीएल इतिहास में सिर्फ दो ही खिलाड़ी 30 से अधिक की औसत से 150+ का स्ट्राइक रेट रखते है, जिनमें से एक पोलार्ड है (दूसरे एबी डिविलियर्स)।
जसप्रीत बुमराह - मुंबई की गेंदबाजी की धुरी है गुजरात का यह नायाब हीरा। अगर पोलार्ड के क्रीज़ पर मौजूद रहते हुए विश्व का कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं है तो बुमराह के सामने रहते हुए विश्व का कोई भी लक्ष्य छोटा नहीं है विपक्षी बल्लेबाजों के लिए। अपनी यॉर्कर से अंतिम ओवरों में विपक्षी बल्लेबाजों को बांध देने वाले बुमराह के बारे में जितनी तारीफ की जाए कम ही है। चेन्नई के बल्लेबाज इनसे संभल के रहना चाहेंगे।
एमएस धौनी - भले ही यह अपनी टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ ना हो मगर आपको टीवी से चिपके इनके समर्थकों के बीच उल्लास का माहौल दिखेगा जब भी यह आपके टीवी सेट पर दिखेंगे। धौनी के समर्थकों को पिछले दो वर्षो से अपने प्रेरणास्त्रोत के बेहद कम दर्शन मिले है जिस वजह से करीब 5 महीने बाद वापस आ रहे धौनी के समर्थकों के लिए यह लम्हा बेहद ही ख़ास होगा।
दीपक चाहर - यह नई गेंद से किसी भी बल्लेबाजी क्रम की बखिया उधेड़ देने का माद्दा रखते है। यह जब भी नई गेंद से विपक्षी खेमे को कुछ झटके देने में सफ़ल होते है, चेन्नई का खेमा अधिकतर सफल होता है और इनके विफल होने पर अक्सर चेन्नई के खेमे को मुँह की खानी पड़ती है जिस वजह से इनका नई गेंद से चलना चेन्नई के लिए अनिवार्य होगा।
टीम
मुंबई - रोहित शर्मा(कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, मोहसिन खान, नाथन कुल्टर नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, युद्धवीर सिंह, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पांड्या, जिमी नीशम, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मार्को जेनसेन, आदित्य तारे, ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक।
चेन्नई - महेन्द्र सिंह धौनी (कप्तान), सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, केएम आसिफ, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, रुतुराज गायकवाड़, हरिशंकर रेड्डी, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, सैम कर्रन, जॉश हेजलवुड, आर साई किशोर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, के. भगत वर्मा और हरि निशांत।
संभावित 11
मुंबई - रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक ( विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, काईरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या, मार्को जेनसेन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
चेन्नई - फाफ डू प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, महेन्द्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जॉश हेजलवुड।
फाफ डू प्लेसिस के एकांत से निकलने के पश्चात उनकी ऊसंधी (Groin) की चोट का आकलन हुआ जिसके बाद उन्हें इस मुकाबले के लिए उपलब्ध करार दिया गया है।
सैम करन एकांत में होने की वजह से चयन के लिए अनुपलब्ध रहेंगे।
कब, कहां और कैसे देखे
आईपीएल का टीवी प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा जबकि इंटरनेट पर आप आईपीएल का आनंद हॉटस्टार ऐप या वेबसाइट पर उठा सकते है। यह मुकाबला 19 सितंबर को भारतीय समय अनुसार रात 7:30 बजे खेला जाएगा।