आईपीएल 2021 के 44 वे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स होंगे आमने सामने.
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच के मुकाबले को दक्षिण भारतीय प्रतिद्वंदिता के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि दोनों फ्रेंचाइजी भारतीय उपमहाद्वीप के दक्षिणी भाग में स्थित हैं।
येलो आर्मी और ऑरेंज आर्मी के बीच का संघर्ष बहुत भीड़ और प्रचार को आकर्षित करता है। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी बड़ी टीमों के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों में से एक माना जाता है। इस साल के पहले सत्र में खेले गये मुकाबलें में सीएसके ने एसआरएच के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की थी जिसमें सीएसके के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी की, और दोनों ने अपने व्यक्तिगत अर्धशतक लगाते हुए चेन्नई को जीत दिला दी थी।
चेन्नई की टीम इस साल बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। चेन्नई अपना पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2 विकेट से जीत कर अंक तालिका में सबसे उपर यानी पहले पायदान पर कायम हैं। धोनी की टीम ने इस साल अभी तक़ 10 मुक़ाबले खेलें है जिनमें से उन्होंने 8 मुकाबलों मे जीत हासिल कर 16 अंक प्राप्त करके प्ले ऑफ में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर ली हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2021 यानी इस साल का सत्र कुछ खास नहीं रहा है, एसआरएच ने अब तक कुल 10 मुकाबलें खेलें है जिसमे उन्हें सिर्फ 2 ही मुकबलों में जीत हासिल की है। पिछले मुकाबलें में एसआरएच ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की थी और उस जीत के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका के आठवें यानी आखिरी स्थान पर कायम हैं। सनराइजर्स के इस साल प्लेऑफ में पहुंचने के अरमान लगभग खत्म हो चुके हैं मगर गणितीय तौर पर इनके पास अब भी बाहरी मौका है जिसके लिए उन्हें अपने प्रदर्शन के अलावा ईश्वर से भी काफी प्रार्थना करनी पड़ेगी।
आमना सामना
आईपीएल इतिहास में अब तक दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 14 मुकाबले खेले हैं जिसमें सीएसके ने 10 जीतकर पूरी तरह से एसआरएच पर अपना दबदबा कायम रखा है। एसआरएच ने सिर्फ 4 ही मुकाबलों में जीत हासिल की हैं। हालांकि, पिछले दो सीज़न में, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे का सामना करते हुए 2-2 गेम जीते हैं।
खिलाड़ी जिन पर होगी सबकी नज़रे
फाफ डु प्लेसिस :- चेन्नई के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस जो की बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं वह ऑरेंज कैप की दौड़ में 394 रन बनाकर 4 थे स्थान पर बने हुए हैं और उन्ही के साथ उनके साथी सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड भी 362 रन बनाकर 5वे स्थान पर बने हुए हैं। क्या इस मुकाबले में भी यह दोनों सलामी बल्लेबाज अपनी टीम के लिए उसी प्रकार की शुरुआत दे पायेंगे या नहीं यह देखने वाली बात रहेगी ।
जेसन रॉय :- सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय जो जाने जाते है अपनी ताबड़तोड़ और आकर्षक बल्लेबाजी के नाम से उन्होंने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 42 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली थी। क्या इस मुकाबले में भी रॉय अपने बल्ले से अपना जलवा दिखा पाएंगे?
रवींद्र जडेजा :- कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलें गये पिछले मुक़बले में चेन्नई के हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने 19 वे ओवर में केकेआर के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को एक ही ओवर में 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 22 रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत सीएसके ने जीत हासिल की। रवींद्र जडेजा क्या इस मुकाबले में भी अपना वहीं जलवा दिखा पाएंगे या नहीं यह देखने लायक होगा।
राशिद खान :- सनराइजर्स के लिए गेंदबाजी चिंता का विषय है। वह इस विभाग में राशिद खान पर निर्भर है लेकिन बाकी 16 ओवरों में विपक्षी टीम अच्छे रन बना सकती है। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इस मुकाबले में राशिद खान क्या अपनी फिरकी गेंदों से चेन्नई पर लगाम कस पाएंगे ? यह उनके लिए एक चुनौती होंगी।
संभावित एकादश
सनराइजर्स हैदराबाद :- जेसन रॉय, वृद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल।
चेन्नई सुपर किंग्स :- फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
ड्रीम इलेवन टीम
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)
रवींद्र जडेजा (उपकप्तान)
वृद्धिमान साहा
जेसन रॉय
ऋतुराज गायकवाड
जेसन होल्डर
मोईन अली
अभिषेक शर्मा
सिद्धार्थ कौल
दीपक चाहर
राशिद खान