आईपीएल 2021 के 52वे मुकबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भिड़ेंगे एक दूसरे के साथ।
प्लेऑफ में जगह पक्की होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बुधवार को अबू धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद का खिलाफ मुकाबले में लीग चरण में शीर्ष दो में पहुंचने की कोशिश करेगा। अपने पहले आईपीएल खिताब पर नजर गड़ाई हुई आरसीबी वर्तमान में 12 मुकाबलों में से 8 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि एसआरएच अंक तालिका में सबसे नीचे यानी आठवें स्थान पर है।
कुछ मजेदार तथ्य
दिल्ली कैपिटल्स का आखिरी मुकाबला आरसीबी के साथ बचा हुआ है। अगर आरसीबी आज एसआरएच को हराकर अपने आखिरी मुकाबले में वह दिल्ली कैपिटल्स पर जीत हासिल करते हैं तो दिल्ली कैपिटल्स के 20 अंक रह जाएंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अंक भी 20 हो जाएंगे और अगर चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को मात दे देती तो चेन्नई के भी 20 अंक हो जाएंगे।
सभी टीमों के पूरे मुकाबले हो जाने के बाद अगर अंक तालिका के ऊपर के तीनों ही टीमों के अंक 20 हो जाते हैं, तो तीनों टीमों में से जिन 2 टीमों का नेट रन रेट ज्यादा होगा वह दोनों टीमें शीर्ष पर बनी रहेंगी।
आमने सामने
एसआरएच :- 10
आरसीबी - 08
खिलाड़ी जिन पर होगी सबकी नजरें
संदीप शर्मा :- सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली को आईपीएल में अब तक 7 बार आउट किया है। संदीप शर्मा जो की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अब तक के मुकाबलो में 23 विकेट लिए हैं, क्या इस मुकाबले में भी विराट कोहली को अपना शिकार बना पायेंगे ?
विराट कोहली :- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने एसआरएच के खिलाफ अब तक के मुकाबलों में 137 के स्ट्राइक रेट से 564 रन बनाए हैं। इस मुकाबले में भी विराट कोहली अपनी पारी की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में करते हुए दिखाई देंगे या फिर सूझबूझ से भरी पारी खेलते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।
ग्लेन मैक्सवेल :- आरसीबी के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल इस बार कुछ अलग ही प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने इस साल अब तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं और उन्होंने कुल 407 रन बनाए है। सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में वह सातवे स्थान पर हैं।
हर्षल पटेल :- पर्पल कैप के दावेदार हर्षल पटेल इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे ज्यादा विकट निकालने वाले गेंदबाज बन गए है। उन्होंने अब तक कुल 12 मुकाबलों में अपनी गेंदबाजी से 26 विकेट हासिल किए हैं। इस मुकाबले में हर्षल क्या अपनी गेंदबाजी से कुछ कमाल करेंगे यह देखने वाली बात रहेंगी।
उमरान मलिक :- एसआरएच के युवा कश्मीरी क्रिकेटर उमरान मलिक ने केकेआर के खिलाफ अपने आईपीएल पदार्पण में अपनी गति में सभी को प्रभावित किया। उन्हें अपने कौशल को चमकाने के लिए और अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन करना होगा। आज के मुकाबले में उमरान मलिक विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स के सामने किस प्रकार की गेंदबाजी करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।
संभावित एकादश
सनराइजर्स हैदराबाद :- जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार/ संदीप शर्मा, उमरान मलिक और सिद्धार्थ कौल।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर :- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन/टिम डेविड, जॉर्ज गार्टन/काइल जैमीसन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
ड्रीम इलेवन टीम