लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
यह कविता भारतीय दल को अब अपने हर मुकाबले में याद करनी होगी, पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड से हार के बाद भारतीय टीम का आगे का रास्ता ना सिर्फ चुनौतीपूर्ण मगर भाग्य पर भी निर्भर हो गया है। भारत के सामने अब स्कॉटलैंड की चुनौती होगी, जहां भारत एक बडी जीत हासिल करना चाहेगा वही स्कॉटलैंड आत्मसम्मान के लिए खेलगा। क्रिकेट
का खेल आपकी शारीरिक और मानसिक शक्ति दोनों का ही परीक्षण करता है और भारतीय टीम को अपने शारीरिक और मानसिक पराक्रम से अपने बचे सभी मुकाबलो में ठोस प्रदर्शन करना होगा।
उद्देश्य
भारत: करो या मरो तथा भाग्य का सहारा भी लो अथवा मुंबई हवाई अड्डे की उड़ान भरो।
स्कॉटलैंड: हम तो डूबे हैं सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे।
कब: भारत बनाम स्कॉटलैंड, शुक्रवार, 5 नवंबर, 19:30 IST
कहां: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
रोचक तथ्य: बुमराह टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से सिर्फ दो विकेट दूर हैं। अभी यह कीर्तिमान युजवेंद्र चहल के नाम पर है।
संभावित एकादश
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुन्से, काइल कोएट्ज़र, मैथ्यू क्रॉस, रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सफ़यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील।