पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के विरुद्ध करारी हार के बाद अब भारत का सामना होगा अफ़ग़ानिस्तान से । इन दो बड़ी हार के बाद भारत का अब सेमीफाइनल तक जाना काफी मुश्किल हो गया है । भारत को अगर इस परिस्थिति से सेमीफाइनल तक जाना है तो उन्हें अपने बाकी तीन मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे और यह उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपने बाकी तीन मुकाबलों में से कम से कम एक मुकबला हार जाये।अगर न्यूजीलैंड केवल अफ़ग़ानिस्तान से हारा तो भारत को यह उम्मीद रहेगी कि यह अंतर बड़ा ना हो । दूसरी ओर अफ़ग़ानिस्तान ने इस टी-20 विश्व कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है । उन्होंने नामीबिया ओर स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की और पाकिस्तान के खिलाफ हारे हुए मुकाबले में भी अच्छी टक्कर दी थी । वह इस समय ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाला दूसरा दल बनने के प्रमुख दावेदार है ।
भारत : पहले दो मुकाबलों में भारत की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही काफ़ी ख़राब रही है । पाकिस्तान के विरुद्ध केवल 151/7 बनाने के बाद न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारत का उस से भी बदतर प्रदर्शन रहा जिसमें 20 ओवर में भारत ने महज 110/7 बनाए । पहले मुकाबले में कोहली ने 57 रन बनाये तथा पंत ने 39 रन बनाये । दूसरे मुकाबले में रविन्द्र जडेजा ने सर्वाधिक 26* बनाये जिसके अतिरिक्त कोई खिलाड़ी बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान नहीं दिया । भारत को यही उम्मीद रहेगी की रोहित शर्मा और लोकेश राहुल जैसे दिग्गज जल्द फॉर्म में लौटे। गेंदबाजी में भारत का प्रदर्शन और भी दुःखद रहा है । पाकिस्तान के विरुद्ध एक भी विकेट नहीं लेने के बाद न्यूजीलैंड के विरुद्ध केवल 2 विकेट चटका पाये जिसमें दोनों ही विकेट जसप्रीत बुमराह के खाते में गए । मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती , रविन्द्र जडेजा , भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर अब तक काफ़ी निराशाजनक रहे है । इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस मुकाबले में थोड़ा फेरबदल किए जा सकते है और रविचंद्रन अश्विन यह मुकाबला खेलते हुए दिख सकते है ।
अफ़ग़ानिस्तान - इस विश्व कप में अफ़ग़ानिस्तान का सफर अब तक काफी अच्छा रहा है । स्कॉटलैंड के विरुद्ध उन्होंने 130 रन के विशाल अंतर से जीत हासिल की और नामीबिया को भी 62 रनों के बड़ी अंतर से मात दी । पकिस्तान के विरुद्ध भी वह अंत तक मुकाबले में बने रहे पर 19वे ओवर में आसिफ अली के 4 छक्कों ने पाकिस्तान को जीत दिला दी ।
यद्यपि उनका कोई भी बल्लेबाज़ अब तक अर्धशतक नहीं जड़ पाया है पर लगभग उनके सभी बल्लेबाज़ एक या दो अच्छी पारी खेल चुके है । उनका शक्तिशाली पक्ष उनका गेंदबाजी विभाग है । राशिद खान ने 7 की औसत और 4.74 की इकॉनमी दर से 7 विकेट चटकाए है तो मुजीब उर रहमान ने 5.66 की औसत और 4.25 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट चटकाए है । नवीन उल हक भी 12 की औसत और 6.66 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट ले चुके है और हामिद हसन ने अपने इकलौते मुकाबले में 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट चटकाये थे ।
मैदान की जानकारी और आमने सामने
यह मुकाबला अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाने वाला है । इन दो दलों के बीच खेले गये अब तक दो मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की है और यह दोनों मुकाबले ही टी-20 विश्व कप में खेले गए है (2010 और 2012)।
संभावित एकादश :
भारत :
लोकेश राहुल
रोहित शर्मा(उपकप्तान)
विराट कोहली(कप्तान)
ईशान किशन
ऋषभ पंत(विकेटकीपर)
हार्दिक पंड्या
रविन्द्र जडेजा
शार्दुल ठाकुर
रविचंद्रन अश्विन
मोहम्मद शमी
जसप्रीत बुमराह
अफ़ग़ानिस्तान :
हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई
मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर)
रहमनुल्लाह गुरबाज़
उसमान घनी
नजीबुल्लाह जादरान
मोहम्मद नबी (कप्तान)
गुलबदिन नाएब
राशिद खान
मुजीब उर रहमान
हामिद हसन
नवीन उल हक
ड्रीम 11: