आईपीएल 2021 के खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने होंगे कोलकाता नाइट राइडर्स।
3 बार की विजेता चेन्नई एक और खिताब अपने नाम कर अपने सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी मुंबई के 5 खिताब के करीब पहुंचना चाहेगी वहीं कोलकाता अपना तीसरा खिताब जीतकर चेन्नई के बराबर पहुंचना चाहेगा।
इस खिताबी जंग में टॉस की भी भूमिका महत्वपूर्ण होगी क्योंकि चेन्नई और कोलकाता दोनो लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते है तथा दोनो ने संयुक्त अरब अमीरात में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है मगर साथ ही टीमों को यह भी ध्यान रखना होगा की आईपीएल फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में स्कोरबोर्ड पर टंगे रनों का पीछा करने वाले दल पर एक अलग ही किस्म का दबाव होता है।
खिलाड़ी जिन पर सबकी नज़रे होगी
ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस - चेन्नई की बल्लेबाजी की धुरी है ऋतुराज और फाफ की जोड़ी। अविश्वसनीय लय में चल रहे ऋतुराज और फाफ को अगर जल्दी विदा करने में कोलकाता के गेंदबाज अगर सफल हुए तो मुकाबले को उनके पाले से निकलना चेन्नई के लिए बेहद कठिन होगा जिस वजह से चेन्नई के लिए उनकी सलामी जोड़ी में से कम से कम एक बल्लेबाज का चलना अनिवार्य होगा।
शार्दुल ठाकुर - इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। लगातार अंतराल में विकेट झटक रहे शार्दुल से चेन्नई को बड़ी उम्मीदें होगी।
शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर - चेन्नई की ही तरह यह दल भी अपने सलामी बल्लेबाजों पर काफी निर्भर है जिस वजह से इनमें से कम से कम किसी एक का चलना अनिवार्य होगा।
सुनील नरेन - टी-20 क्रिकेट का अपार अनुभव रखे हुए इस खिलाड़ी से कोलकाता को इस बड़े मुकाबले में हरफनमौला प्रदर्शन की उम्मीदें होगी। चेन्नई की पारी के दौरान बीच के ओवरों में रन की गति पर लगाम और विकेटों का पतन करने की भी जिम्मेदारी इनके काबिल कंधो पर होगी।
संभावित एकादश
चेन्नई - ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जॉश हेजलवुड
कोलकाता - शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लोकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती
ड्रीम 11