आईपीएल 2021 के दूसरे भाग की शुरुआत के पहले तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज़ बैंगलोर और मुंबई ने अपने आईपीएल के दूसरे भाग की शुरुआत बड़े ही खराब अंदाज़ में की है जिस वजह से दोनों ही खेमे इस मुकाबले में जीत दर्ज करके अपने अभियान को पटरी पर लाना चाहेंगे। एक और हार बैंगलोर को मंझधार में डाल सकती है जबकि एक और हार से मुंबई के लिए बचे हुए लगभग सभी मुकाबले करो या मरो वाले हो जायेंगे जिस वजह से इस मुकाबले में दोनो ही दलों के लिए जीत दर्ज करना अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
आमने-सामने
कुल मुकाबले - 30
मुंबई - 19
बैंगलोर - 11
खिलाड़ी जिन पर सबकी नज़रे होगी
ग्लेन मैक्सवेल - आईपीएल के पहले भाग में अपने बल्ले से भारी योगदान देने वाले मैक्सवेल से उनके खेमे को बड़ी उम्मीदें होगी। जब तक यह लय में थे, तब तक बैंगलोर का दल अच्छा प्रदर्शन कर रहा था मगर जब से यह अपनी लय खोए है तब से बैंगलोर का खेमा भी बेबस नज़र आया है। इस वजह से बैंगलोर के लिए इनका लय में लौटना बेहद महत्वपूर्ण होगा।
हर्षल पटेल - जिस तरह से बल्लेबाज़ी विभाग में मैक्सवेल के लय खोने के बाद बल्लेबाज़ी कमजोर दिखी है उसी तरह हर्षल पटेल के लय खोने के बाद से इनका गेंदबाज़ी विभाग भी दिशाहीन दिखा है जिस वजह से इनका लय में लौटना इनके दल के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा।
सूर्यकुमार यादव - आईपीएल के इस सत्र में जिस प्रकार से यह खेले है वह मुंबई के लिए बेहद ही चिंता का विषय है। अगर मुंबई को अपना अभियान पटरी पर लाना है तो इनका लय में लौटना अत्यंत महत्वपूर्ण होगा।
ट्रेंट बोल्ट - नई गेंद से विपक्षी को झटके देने का दारोमदार इनके काबिल कंधो पर होगा। न्यूजीलैंड के इस खब्बू गेंदबाज से मुंबई को शुरुआती झटको की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश
बैंगलोर - विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पाडिकाल, कौना श्रीकर भरत (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, शाहबाज़ अहमद, काईल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
मुंबई - रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, काईरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या, मार्को जेनसेन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
ड्रीम 11 दल