आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स दो सबसे प्रभावशाली दलों में से एक रहे है । दोनों ने ही 12 मुकाबलों में से 9 मुकाबले जीत कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्का कर ली है । दोनों ही आज का मुकाबला जीतकर क्वालीफ़ायर के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर लेना चाहेंगे।
मुकाबले की जानकारी और आमने-सामने
यह मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा और भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा ।
इन दो दलों के बीच खेले जाने वाले अब तक के 24 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 और दिल्ली कैपिटल्स ने 9 में जीत हासिल की है । इस सीजन के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट और 8 गेंदे शेष रहते जीत हासिल की थी ।
खिलाड़ी जिन पर सबकी नज़रें रहेगी
ऋतुराज गायकवाड़ - भारत के इस युवा प्रतिभावान बल्लेबाज़ ने अपने प्रदर्शन से सबको अचंभित कर दिया है। 50.8 की औसत और 140.33 की स्ट्राइक रेट से इन्होंने अब तक 508 बनाये है । पिछले मुकाबले में इन्होंने 60 गेंदों में 101* की शानदार पारी खेली थी । संयुक्त अरब अमीरात में तो इन्होंने तो अलग ही दमखम दिखाया है । यहां खेले जाने वाले पिछले 8 मुकाबले में इनका ऐसा प्रदर्शन रहा है - 65*(51),72(53),62*(49),88*(58),38(26),40(28),45(38),101*(60)
फाफ डु प्लेसिस - दक्षिण अफ्रीका के इस अनुभवी बल्लेबाज़ ने इस सीजन 46 की औसत और 137.72 की स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाये है । अपने देश के टी 20 विश्व कप दल में जगह न मिलने के बाद ऐसा प्रदर्शन उनके देश के चयनकर्ताओं को एक करारा जवाब है ।
शिखर धवन - 42 की औसत और 130.14 की स्ट्राइक रेट से इन्होंने इस सीजन 462 रन बनाये है पर पिछले 3 मुकाबलों में इनका बल्ला थोड़ा खामोश रहा है । हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध पिछले 2 मुकाबलों में यह 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे है ।
आवेश खान - इस सीजन में एक खास बात यह है कि दो भारतीय तेज गेंदबाज जिन्होंने कभी भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया वह 'पर्पल कैप' की सूची में शीर्ष दो स्थानों कर काबिज है जिनमें से एक है आवेश खान । इन्होंने 12 मुकाबलों में 15 की औसत और 7 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट चटकाये है और सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर है ।
संभावित एकादश
चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड़
फाफ डु प्लेसिस
मोइन अली
सुरेश रैना
अम्बाती रायुडू
महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान , विकेटकीपर)
रवींद्र जडेजा
सैम करन
शार्दुल ठाकुर
दीपक चाहर
जोश हेजलवुड
दिल्ली कैपिटल्स :
पृथ्वी शॉ
शिखर धवन
स्टीवन स्मिथ
श्रेयस अय्यर
ऋषव पंत (कप्तान, विकेट कीपर)
शिमरॉन हेटमायर
अक्षर पटेल
रविचंद्रन अश्विन
कागिसो रबाडा
एनरिच नॉर्टजे
आवेश खान
ड्रीम XI