आईपीएल के 53वे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेंगे पंजाब किंग्स। चेन्नई सुपर किंग्स 13 में से 9 मुकाबलें जीतकर दूसरे पायदान पर है और कल रात के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के बाद उनका क्वालीफ़ायर 1 खेलना लगभग तय हो गया है । दूसरी ओर पंजाब किंग्स 13 में से केवल 5 मुकाबले जीत पाए है । उन्हें प्लेऑफ में जाने के लिए अपना आखिरी मुकाबला जितना ही होगा और उम्मीद करनी होगी की दूसरे मुकाबलों के नतीजे भी उनके पक्ष में आए।
मैदान की जानकारी और आमने सामने
यह मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।
दोनों दलों के बीच खेले गए अब तक के 24 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 और पंजाब किंग्स ने 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस सत्र के पहले मुकाबले में चैन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट और 26 गेंद शेष रहते जीत हासिल की थी।
चेन्नई सुपर किंग्स - चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 521 रन बनाए है । फाफ डु प्लेसिस भी इस सत्र में 470 रन बना चुके है । चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक इस सत्र में शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 15 विकेट चटकाए है ।
पंजाब किंग्स - कप्तान लोकेश राहुल 528 रन बनाकर फिलहाल इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाने वालो की सूची में शीर्ष पर है। मयंक अग्रवाल ने भी इस सत्र में 429 रन बनाए है। मोहम्मद शमी ने पंजाब किंग्स के लिए इस सत्र में सर्वाधिक 18 विकेट चटकाए है। अर्शदीप सिंह भी 16 विकेट चटका चुके है ।
संभावित एकादश
चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड़
फाफ डु प्लेसिस
मोइन अली
रॉबिन उथप्पा
अम्बाती रायुडू
महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान एवं विकेटकीपर)
रवींद्र जडेजा
ड्वेन ब्रावो
शार्दुल ठाकुर
दीपक चाहर
जोश हेजलवुड
पंजाब किंग्स :
लोकेश राहुल (कप्तान एवं विकेटकीपर)
मयंक अग्रवाल
एडेन मार्क्रम
निकोलस पूरन
दीपक हुडा
शाहरुख खान
मोइसेस हेंरिकेस
हरप्रीत बरार
मोहम्मद शमी
रवि बिश्नोई
अर्शदीप सिंह
ड्रीम XI दल