भारत और पाकिस्तान जब भी आमने सामने होते है तो उस मुकाबले में दोनों ही दलों के लिए बहुत कुछ दाव पर लगा होता है क्योंकि दोनो ही देशों की अवाम किसी के भी विरुद्ध हार बर्दाश्त कर सकती है मगर एक दूसरे के खिलाफ कतई नहीं। बहरहाल, यह सब प्रशंसकों की बातों से हटकर देखा जाए तो यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए अपने टी-20 विश्व कप अभियान की एक जोरदार शुरुआत करने का मौका होगा।
आमने सामने
कुल - 8
भारत जीता - 7
पाकिस्तान जीता - 1
टी-20 विश्व कप में
कुल - 5
भारत जीता - 5
पाकिस्तान जीता - 0
टीम संयोजन
भारत
भारत का बल्लेबाजी क्रम लगभग तय है जिसमें अगर एकमात्र संशय का विषय कोई है तो वह यह है की सूर्यकुमार और ऋषभ पंत में से कौन नंबर 4 और 5 पर खेलेगा अपितु दोनों खिलाड़ियों का खेलना तय है।
गेंदबाजी विभाग में बुमराह और शमी के अलावा भारत इस महत्वपूर्ण मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन की सेवाएं निश्चित तौर पर लेना चाहेगा। हरफनमौला रवींद्र जडेजा टीम के दूसरे फिरकी गेंदबाज होंगे। अंतिम गेंदबाज के तौर पर यह देखना दिलचस्प होगा की वरुण चक्रवर्ती और भुवनेश्वर कुमार में से किसको तरजीह दी जाती है।
संभावित एकादश - केएल राहुल, रोहित शर्मा (उपकप्तान), विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान
पाकिस्तान ने कल ही भारत के विरुद्ध मुकाबले के लिए अपनी 12 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी थी। इस 12 सदस्यीय दल में हैदर अली का खेलना मुश्किल लग रहा है और संभवतः इस दल से एकमात्र वही एकादश का हिस्सा नहीं होंगे।
संभावित एकादश - बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), फखर ज़मान, मोहम्मद हफीज़, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान (उपकप्तान), हसन अली, हरीस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।