इसी मुकाबले के साथ आईपीएल अब अपने करो या मरो यानी नॉकआउट चरण में पहुंच गया है क्योंकि यहां से होने वाले हर मुकाबले में जीत से विजेता खिताब की ओर बढ़ेगा और हारने वाला दल सीधे प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगा।
इस एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना होगा कोलकाता नाइट राइडर्स से।
कोलकाता नाइट राइडर्स 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीत चुकी है और 7 वर्षो बाद वह अपनी झोली में तीसरा खिताब डालना चाहेंगे जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब भी अपने पहले आईपीएल खिताब की खोज में है और वह इस मुकाबले को जीतकर इस ओर कदम बढ़ाना चाहेंगे।
खिलाड़ी जिन पर होगी सबकी नज़रे
ग्लेन मैक्सवेल - शानदार लय में चल रहे मैक्सवेल से प्लेऑफ में आरसीबी को बड़ी उम्मीदें होगी।
युजवेंद्र चहल - अपनी फिरकी के जाल में बल्लेबाजों को फंसा देने वाले चहल के ऊपर विपक्षी दल को बड़े झटके देने का दारोमदार होगा।
शुभमन गिल - इस महत्वपूर्ण मुकाबले में इन्हें पारी के सूत्रधार की भूमिका निभानी होगी।
शिवम मावी - शारजाह की सतह पर प्रभावी रहे मावी पर रनों की गति रोकने और विकेट गिराने का ज़िम्मा होगा।
संभावित एकादश
बैंगलोर - विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पाडिकल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गारटन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
कोलकाता - शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लोकी फर्ग्यूसन शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।
ड्रीम 11